11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीआईडी क्राइम ने नामी ब्रांड के एक करोड़ के डुप्लीकेट कपड़े किए जब्त

Cid crime, Gujarat, Surat, Duplicate branded clothes, Diwali सूरत से 12 आरोपियों को पकड़ा, तेलंगाना के तीरपुर से मंगाए थे डुप्लीकेट कपड़े

less than 1 minute read
Google source verification
सीआईडी क्राइम ने नामी ब्रांड के एक करोड़ के डुप्लीकेट कपड़े किए जब्त

सीआईडी क्राइम ने नामी ब्रांड के एक करोड़ के डुप्लीकेट कपड़े किए जब्त

अहमदाबाद. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही ब्रांडेड कपड़े पहनने के शौकीन लोगों को ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर डुप्लीकेट कपड़े ऊंचे दाम पर बेचकर ठगने वालों पर सीआईडी क्राइम ने शिकंजा कसना शुरू किया है।
इसी के तहत शुक्रवार को सीआईडी क्राइम की टीम ने सूचना के आधार पर सूरत के वराछा इलाके में स्थित तापी आर्केड में तीसरी मंजिल पर एक गोदाम में दबिश देकर एक करोड़ रुपए के नामी ब्रांड के डुप्लीकेट कपड़े जब्त किए हैं। इन कपड़ों को लाने और बेचने के आरोप में मौके से 12 आरोपियों को भी पकड़ा है।
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े कि जिसमें डुप्लीकेट टीशर्ट, ट्रेक व शॉर्ट शामिल हैं उन्हें तेलंगाना के तीरपुर से लाए थे।
मौके से आरोपियों के पास से 11 लाख 51 हजार रुपए की नकदी, कपड़ों को पैक करने के साधन, लैपटॉप, कंप्यूटर और डुप्लीकेट कपड़ों सहित कुल एक करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक का मुद्दामाल जब्त किया है। सीआईडी क्राइम के सूरत जोन में इस बाबत प्राथमिकी भी दर्ज की है।