
सीआईडी क्राइम ने नामी ब्रांड के एक करोड़ के डुप्लीकेट कपड़े किए जब्त
अहमदाबाद. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही ब्रांडेड कपड़े पहनने के शौकीन लोगों को ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर डुप्लीकेट कपड़े ऊंचे दाम पर बेचकर ठगने वालों पर सीआईडी क्राइम ने शिकंजा कसना शुरू किया है।
इसी के तहत शुक्रवार को सीआईडी क्राइम की टीम ने सूचना के आधार पर सूरत के वराछा इलाके में स्थित तापी आर्केड में तीसरी मंजिल पर एक गोदाम में दबिश देकर एक करोड़ रुपए के नामी ब्रांड के डुप्लीकेट कपड़े जब्त किए हैं। इन कपड़ों को लाने और बेचने के आरोप में मौके से 12 आरोपियों को भी पकड़ा है।
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े कि जिसमें डुप्लीकेट टीशर्ट, ट्रेक व शॉर्ट शामिल हैं उन्हें तेलंगाना के तीरपुर से लाए थे।
मौके से आरोपियों के पास से 11 लाख 51 हजार रुपए की नकदी, कपड़ों को पैक करने के साधन, लैपटॉप, कंप्यूटर और डुप्लीकेट कपड़ों सहित कुल एक करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक का मुद्दामाल जब्त किया है। सीआईडी क्राइम के सूरत जोन में इस बाबत प्राथमिकी भी दर्ज की है।
Published on:
31 Oct 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
