
शाह दंपत्ति ने डीजी लोकल्स कंपनी के नाम से बेचे शेयर, करोड़ों उगाहे
अहमदाबाद. लोगों को ऑनलाइन विज्ञापन देखकर उनकी ओर से निवेश किए गए रुपयों को चंद दिनों में दो गुना करके देने का झांसा देकर २६० करोड़ की चपत लगाने के मामले में लिप्त शाह दंपत्ति विनय शाह और भार्गवी शाह के विरुद्ध सीआईडी क्राइम ने एक और मामला दर्ज किया है। इसमें उसके सबसे करीबी एजेंट दान सिंह वाला को भी आरोपी बनाया गया है। बुधवार को अहमदाबाद जोन में दर्ज ठगी के इस नए मामले में भी द प्राइस एंड मनी सरकुलेशन (बेनिंग) एक्ट की धाराओं को लगाया है।
सीआईडी क्राइम के डीजीपी आशीष भाटिया ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि अहमदाबाद निवासी कृष्णकुमार पारेजिया की शिकायत पर सीआईडी क्राइम ने यह मामला दर्ज किया है। इस नए मामले की जांच पुलिस ुउपाधीक्षक जे.डी.पुरोहित को सौंपी गई है।
शिकायत में बताया गया है कि विनय शाह, भार्गवी शाह और दान सिंह वाला की ओर से 31 अक्टूबर २०१८ को हेलमेट सर्कल के समीप जीयू कन्वेंशन हॉल में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में करीब 1500 से 2000 लोग आए थे। बैठक में आर्चर केयर डीजी एड कंपनी के बाद विनय शाह की ओर से डीजी लोकल्स के नाम से नई कंपनी शुरू की गई। विनय शाह, भार्गवी शाह और दान सिंह वाला ने बैठक में आए लोगों से कहा कि उनकी नई कंपनी मार्केट से विज्ञापन लेगी उसके लिए सालाना ७५० रुपए वसूलेगी। इस कंपनी के 10 रुपए प्रति शेयर फेस वेल्यू से शेयर भी जारी किए गए। दावा किया गया कि डीजी लोकल्स कंपनी को फरवरी-२०१९ तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) में लिस्टिंग कराया जाएगा। तब इस कंपनी के प्रति शेयर की कीमत १० रुपए से बढ़कर १००-१२० रुपए के करीब हो जाएगी। ऐसे में इस कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को फरवरी-२०१९ तक बड़ा मुनाफा होगा। इतना ही नहीं आचर्र केर एड कंपनी के निवेशकों को कुछ विशेष फायदा कराने की भी बात कही गई।
इसमें कहा कि जो निवेशक पांच से दस लाख रुपए का निवेश करेंगे या फिर इतना निवेश कराएंगे उन्हें आगामी जनवरी-फरवरी-२०१९ में विदेश के टूर पर ले जाने की लालच भी दी गई थी।
इस बैठक में करोड़ों रुपए वसूले गए थे। नकदी और चेक के जरिए करोड़ों की वूसली की गई थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आने और इस बैठक में हाजिर व नई कंपनी में निवेश करने वाले कृष्णकुमार पारेजिया के सामने आने पर उसकी शिकायत पर सीआईडी क्राइम ने विनय, भार्गवी और दान सिंह वाला के विरुद्ध एक और ठगी का मामला दर्ज किया है। इस बैठक में कितने करोड़ रुपए वसूल किए गए। इसकी जांच की जा रही है।जिन लोगों ने ३१ अक्टूबर की बैठक में शाह के कहने पर डीजी लोकल्स के शेयर में निवेश किया है और उनके पैसे डूबे हैं वे सीआईडी क्राइम के सेक्टर-11 स्थित कार्यालय पर शिकायत कर सकते हैं।
इस मामले में भी भार्गवी शाह को गिरफ्तार किया जाएगा। विनय शाह और दानसिंह वाला वांछित हैं।
मार्च-१९ तक २००० करोड़ ठगने का रखा था लक्ष्य
इसी बैठक में विनय शाह ने मार्च-२०१९ तक २००० करोड़ रुपए लोगों के पास से लेने का लक्ष्य रखा था। शाह ने दावा किया था कि वो बीते ढाई साल से कंपनी चला रहा है। उसी कंपनी से एक लाख लोगों (९६०००) लोग जुड़ चुके हैं। उसने तो ढाई साल में करीब ७५ करोड़ रुपए लोगों को मुनाफा कराने का भी दावा किया साथ ही कहा कि उसकी कंपनी आगामी २५ साल तक खड़ी रहेगी। यह दावा करने के चंद दिनों बाद ही वो गायब हो गया। बाद में उसे नेपाल में एक साथी युवती के साथ गिरफ्तार किया गया।
Published on:
13 Dec 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
