21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएलएस के पास एबीवीपी-एनएसयूआई छात्रों के बीच भिड़ंत

कॉफी बार में तोडफ़ोड़, कार के भी कांच तोड़े, चालक को भी पीटा, नौ छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी

2 min read
Google source verification
car

जीएलएस के पास एबीवीपी-एनएसयूआई छात्रों के बीच भिड़ंत

अहमदाबाद. शहर की जीएलएस यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार दोपहर को छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई। कहासुनी के बाद दो छात्रों के बीच हुए झगडऩे ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, जिसके चलते बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे छात्रों ने वहां कैफे कॉफी डे में तोडफ़ोड़ की। इसके अलावा कॉफी बार के सामने खड़ी कार के कांच तोड़ दिए। चालक को भी पीटा जिसके चलते चालक को चार टांके लेने पड़े हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति पर काबू पाया। कार चालक चंद्रजीत सिंह सिक्ख की शिकायत पर नौ छात्रों के विरुद्ध मारपीट, तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज किया है। इन छात्रों में अश्विन वछेटा, मीत चौहान, रुद्र पटेल, आकाश चौधरी, विरेन्द्र सिंह उर्फ विक्की चौहान, हर्ष पटेल, साज सोनी, जय शेठ और प्रतीक मिस्त्री शामिल हैं।
इन सभी छात्रों पर आरोप है कि इन लोगों ने जीएलएस यूनिवर्सिटी के समीप कॉर्नर पर स्थित सिक्ख की कार में तोडफ़ोड़ की। कार चालक ने जब एक छात्र को पकड़कर उससे नुकसान के पैसे मांगते हुए गैरेज जाने की तैयारी दर्शाई। इसी दौरान १५-२० छात्रों ने कार पर धावा बोल दिया। कार में तोडफ़ोड़ की और चालक चंद्रजीत की भी पिटाई की और जिस छात्र को चंद्रजीत ने पकड़ा था उसे छुड़़ाकर ले गए। १०८ की मदद से चंद्रजीत को वी.एस.अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान चंद्रजीत का मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस भी कहीं गिर गया।
पुरानी बात पर भिड़ंत !
पीआई एच.बी.पटेल ने बताया कि एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रनेताओं में भिड़ंत किसी पुरानी बात को लेकर हुई थी। इस मामले में जिस कार चालक की कार तोड़ी है उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य छात्र की भी शिकायत लेकर भी मामला दर्ज किया है। पीआई एच.बी.पटेल ने बताया कि एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रनेताओं में भिड़ंत किसी पुरानी बात को लेकर हुई थी। इस मामले में जिस कार चालक की कार तोड़ी है उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य छात्र की भी शिकायत लेकर भी मामला दर्ज किया है।