
Classes of 9th and 12th class examinations from October 3
अहमदाबाद।गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की 9-12वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षाएं अब तीन अक्टूबर से शुरू होंगीं। पहले यह परीक्षाएं १४ सितंबर से शुरू होने वाली थीं। लेकिन राज्य में भारी बाढ़ के चलते हुई तबाही और उसके चलते स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के प्रभावित होने को देखते हुए जीएसईबी ने पहले परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
जीएसईबी की 31 अगस्त को हुई शैक्षणिक समिति की बैठक में इस मामले में गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। बोर्ड के समक्ष पहले चरण की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की गई थी। इसे देखते हुए समिति ने नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा की सभी कक्षाओं की पहले चरण की परीक्षा इस महीने शुरू ना करके आगामी महीने तीन अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय किया है। परीक्षाएं स्कूलों को 13 अक्टूबर तक पूरी कर लेनी होंगीं।
जीएसईबी सचिव आर.आई. पटेल ने इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत यदि इस बीच स्कूलों की ओर से ली जाने वाली स्कूल निरंतर मूल्यांकन (एससीई) के तहत विद्यार्थियों के रेमेडियल टिचिंग व री-टेस्ट स्कूलों को द्वितीय शैक्षणिक सत्र में ६ से १७ नवंबर के दौरान लेने होंगे।
उत्तर सीमांत में बारिश से गुजरात से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित
उत्तर सीमांत रेलवे में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके असर से गुजरात से चलने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेनों का आवागमन कुछ फेरों के लिए कटिहार तक ही किया गया है। गुजरात से आठ सितम्बर एवं आगामी १५ सितम्बर को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या १५६३५ ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस कटिहार तक ही जाएगी। यह ट्रेन ओखा से शुक्रवार को ११.२५ बजे गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करती है।
इस बार यह कटिहार तक ही जाएगी तथा कटिहार व गुवाहटी के मध्य निरस्त रहेगी। आगामी ११ सितम्बर और १८ सितम्बर को गुवाहटी से चलने वाली ट्रेन संख्या १५६३६ गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार से प्ररंभ होगी तथा गुवाहाटी -कटिहार के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार शनिवार को ट्रेन संख्या १५६६७ गांधीधाम -कामाख्या एक्सप्रेस जो शनिवार को १३.१५ बजे गांधीधाम से चलती है इस बार कटिहार तक ही जाएगी। १३ सितम्बर को गुजरात आने वाली ट्रेन संख्या १५६६८ कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस कटिहार से पा्ररंभ होगी तथा कामाख्या व कटिहार के मध्य निरस्त रहेगी।
Published on:
06 Sept 2017 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
