
राहुल-प्रियंका बताएं, कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में है या नहीं: शाह
अहमदाबाद. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है कि जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। देश के करोड़ों लोगों की इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस यह मामला जल्द खत्म नहीं हो, इसके लिए रोड़े डालने का काम कर रही है। कांग्रेस के वकील न्यायालय में जाकर इस मामले की सुनवाई 2019 के बाद करने की अर्जी करते हैं।
गोधरा में मंगलवार को लोकसभा कलस्टर सम्मेलन (शक्ति केन्द्र) सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस इस पर अपनी नीति स्पष्ट करें और जनता को जवाब दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं?
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, गुजरात के लोकसभा चुनाव प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, केन्द्रीय मंत्री व दाहोद से सांसद जसवंत भाभोर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
Published on:
12 Feb 2019 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
