27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के विकास की पतंग आकाश में भर रही ऊंची उड़ान, गुजरात सबसे बड़ा पतंग उत्पादक: सीएम

सीएम ने साबरमती रिवरफ्रंट से कराया अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आगाज, 55 देश के पतंगबाज ले रहे हैं हिस्सा

2 min read
Google source verification
देश के विकास की पतंग आकाश में भर रही ऊंची उड़ान, गुजरात सबसे बड़ा पतंग उत्पादक: सीएम

देश के विकास की पतंग आकाश में भर रही ऊंची उड़ान, गुजरात सबसे बड़ा पतंग उत्पादक: सीएम

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाई पर पहुंच रही है। देश के विकास की पतंग आकाश में ऊंची उड़ान भर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़कर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2024 का उद्घाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरायण के लोकप्रिय पतंग पर्व को अनूठे विजन के साथ मनाते हुए इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल की शुरुआत की।

आज गुजरात का यह पतंग महोत्सव दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया है। उन्होने कहा कि गुजरात का पतंग उद्योग लगातार वृद्धि कर रहा है। 40 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ गुजरात देश का सबसे बड़ा पतंग उत्पादक बाजार बन गया है। आज पतंग का व्यापार श्रमजीवियों के लिए एक सहारा भी बन गया है। आज एक पतंग बनाने के पीछे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। पतंग के साथ-साथ डोर, चकरी, गोंद की पट्टी, तिल के लड्डू और उंधियू तक सभी व्यापार इससे जुड़े हुए हैं।

विदेशी पतंगबाजों के साथ सीएम ने उड़ाई पतंगमुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद भी रिवरफ्रंट पर पतंग उड़ाई। महोत्सव के तहत आयोजित पतंग प्रतियोगिता में 55 देशों के 153 पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं। 12 राज्यों के 68 पतंगबाज और गुजरात के 23 शहरों के 865 पतंगबाज इसमें शामिल हैं।

रंगबिरंगी पतंगों से अटा आसमान, श्रीराम, तिरंगा भी दिखे

महोत्सव के तहत रंग बिरंगी पतंगे साबरमती रिवरफ्रंट के आसमान में उड़ती दिखाई दीं। इसमें भगवान श्रीराम, राम मंदिर और तिरंगा भी पतंगों के साथ आसमान में लहराता नजर आया।