
वैश्विक स्पर्धा के लिए युवाओं को तैयार करने का दूरदर्शी कदम: पटेल
Ahmedabad. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ‘गुजरात ज्ञान गुरू क्विज’ स्पर्धा हमारी भावी पीढ़ी को जानकार, ज्ञानी बना कर विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का दूरदर्शितापूर्ण कदम है। इससे पठन-पाठन के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा करने का भाव भी प्रबल बनेगा। पटेल ने यह बात गुरुवार को अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी से देश की सबसे बड़ी ‘गुजरात ज्ञान गुरू क्विज’ स्पर्धा का शुभारंभ कराने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह क्विज आगामी 75 दिवसों के दौरान तहसील, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी, जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा साधारण नागरिक सहित 25 लाख से अधिक प्रतियोगी भाग लेने वाले हैं। वेबसाइट, ई-पुस्तिका एवं ऑनलाइन कम्पीटिशन के माध्यम से इस राज्यव्यापी प्रतियोगिता को डिजिटल रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्पर्धा का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा नीति-नियमों, सामान्य ज्ञान से विद्यार्थियों-नागरिकों को अवगत करना है। इससे प्रत्येक प्रश्न के उत्तर गुगल से जान लेने वाली आज की पीढ़ी को स्मृति आधारित उत्तर देने तथा मन के चिंतन की आदत पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ज्ञान गुरू क्विज सरकार की विभिन्न योजनाओं का सेचुरेशन-100 प्रतिशत लाभार्थी कवरेज सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस क्विज से योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेगी।
शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि करना है। समारोह में उद्योग एवं सहकारिता मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, मंत्री पूर्णेशभाई मोदी सहित मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री, अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार, उच्च एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव एस. जे. हैदार, उच्च शिक्षा आयुक्त एम. नागराजन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jul 2022 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
