18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: सीएम रूपाणी के निर्देश, बड़े पैमाने पर करें टेस्ट, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें

CM vijay Rupani, Gujarat, Test, corona, infection

2 min read
Google source verification
Gujarat: सीएम रूपाणी के निर्देश,  बड़े पैमाने पर करें टेस्ट, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें

Gujarat: सीएम रूपाणी के निर्देश, बड़े पैमाने पर करें टेस्ट, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति को लेकर जिलों में स्वास्थ्य निगरानी को सघन बनाते हुए बड़े पैमाने पर टेस्ट करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पडऩे पर तुरंत नजदीकी सरकारी दवाखाने में व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपचार व्यवस्था की समग्र रणनीति तैयार कर राज्य में कोरोना संक्रमण के दायरे को बढऩे से रोकने के उपाय को भी कहा।
मुख्यमंत्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की लगातार चौथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और निवारण के उपायों सहित कई मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में मई महीने तक के लिए बनाए गए एक्शन प्लान को और भी प्रभावी बनाने के जिला कलक्टरों और स्वास्थ्य प्रशासन को निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिला मुख्यालयों में कलक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक में शामिल मंत्रियों से उनके क्षेत्र-जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य और जिला प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों, जिले में दूध, सब्जी और दवाइयों सहित जीवन जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए उद्योग तथा उसमें मिल रहे रोजगार तथा लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति की बारीकी से जानकारी-फीडबैक हासिल की। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा तथा गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा गांधीनगर से इस वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग बैठक में शामिल हुए।

7 जिलों में विशेष जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के 7 ऐसे जिलों में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो अंकों में यानी 10 या उससे अधिक है, उन जिलों में जिला प्रशासन की मदद और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।