15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ पूजा के लिए घाट तैयार, सीएम रुपाणी आज करेंगे लोकार्पण

-बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित -बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए छठ का उपहार

2 min read
Google source verification
CM Vijay Rupani, Chhatth Pooja, Ghat, Bihar deputy CM Sushil modi

छठ पूजा के लिए घाट तैयार, सीएम रुपाणी आज करेंगे लोकार्पण

अहमदाबाद. बिहार, झारखंड और पूर्र्वी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी लोगों के लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए शहर में हांसोल स्थित इंदिरा ब्रिज के नीचे पूजा का घाट बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को सूर्य को सायंकालीन अघ्र्य से पहले इस घाट का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग और अहमदाबाद महानगरपालिका ने मिलकर ढाई किलोमीटर लंबे छठ पूजा घाट को विकसित किया है। रूपाणी ने गत वर्ष गुजरात में रहने वाले बिहारियों की छठ पूजा के लिए इसकी घोषणा की थी। १३ करोड़ के खर्च से तैयार छठ पूजा के घाट का श्रद्धालुओं का लंबे समय से इंतजार था।
इंदिरा ब्रिज पर छठ पूजा के आयोजक छठ महापर्व समन्वय संघ के अध्यक्ष डॉ महादेव झा ने बताया कि नवनिर्मित घाट पर करीब 1000 छठ व्रती एक साथ नदी में पूजा के लिए खड़े रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। घाट के बनने से ज्यादा से ज्यादा लोग छठ पूजा के लिए यहां आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह गुजरात की ओर से छठ पूजा के अवसर पर उपहार के समान है।

पहली बार छठ पूजा में बिहार से कोई बड़े नेता उपस्थित होंगे


झा ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब छठ पूजा में अहमदाबाद में बिहार से कोई बड़े नेता उपस्थित होंगे। इस अवसर पर शीर्ष आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ उद्योगपति, व्यापारी आएंगे।
इनमे मुख्य सचिव डॉ. जे. एन सिंह, राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा, डीजीपी मोहन झा, सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के. के. ओझा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मनोज कुमार दास, गुजरात मैरिटाइम बोर्ड (जीएमबी) के सीईओ मुकेश कुमार, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एस. जे. हैदर, गृह विभाग के सचिव ब्रजेश कुमार झा सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री कौशिक पटेल व गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर महापौर बीजल पटेल, महानगरपािलका आयुक्त विजय नेहरा, स्थानीय सांसदगण किरीट सोलंकी व परेश रावल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र पटेल, साबरमती रिवरफ्रंट डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) के अध्यक्ष केशव वर्मा, गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) के आयुक्त व प्रबंध निदेशक जेनू देवन उपस्थित रहेंगे।
लोकार्पण के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, सरयूतीर्थ-प्रेम दरवाजा के शिवराम महाराज, मधुसुदन ध्यानयोग निकेतन-अहमदाबाद के ध्यानयोगी स्वामी ओमदास महाराज, सरसपुर स्थित रणछोडऱाय मंदिर के महंत लक्ष्मणदास महाराज भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में अहमदाबाद शहर और गांधीनगर शहर के विधायकगण-जगदीश पंचाल, वल्लभ काकडिया, हसमुख पटेल, अरविंद पटेल, भूपेन्द्र पटेल, प्रदीप परमार, बाबू पटेल, राकेश शाह, किशोर चौहाण, सुरेश पटेल, बलराम थावाणी, शंभूजी ठाकोर भी उपिस्थत रहेंगे।