23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

-करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप -कुलपति ने दर्ज कराई है शिकायत

2 min read
Google source verification
Kirit Patel, Patan, Congress, Cheating complain

कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

अहमदाबाद/पाटण. पाटण के कांग्रेस विधायक डॉ. किरीट पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति बी. ए. प्रजापति ने पटेल के खिलाफ एक से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
बी डिवीजन पुलिस ने पटेल की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एम.एस. डब्ल्यू कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में किरीट पटेल इंटरव्यू का हिसाब पेश नहीं कर सके। वर्ष 2012-2016 के दौरान एम. एस. डब्ल्यू कॉलेज की भर्ती प्रक्रिया में पटेल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इसमें यह कहा गया है कि प्रिंसिंपल के रूप में निर्धारित समय सीमा के तहत वे विश्वविद्यालय या कॉलेज को हिसाब पेश नहीं कर सके। पटेल शेठ एम.एन.लॉ कॉलेज के प्रोफेसर थे जिन्हें एम एस डब्ल्यू कॉलेज के प्रिंसिपल का प्रभार सौंपा गया था।
कुलपति ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से पटेल के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी को लेकर दो आवेदन मिले थे।
पाटण निवासी पंकज वेलानी ने गत 15 सितम्बर को कुलपति को भेजे गए आवेदन में यह आरोप लगाया कि जब पटेल कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल थे तब उन्होंने वर्ष 2012-2016 के दौरान भर्ती की, लेकिन इसका हिसाब विश्वविद्यालय को नहीं सौंपा गया और फर्जी दस्तावेजों से भारी रकम की धोखाधड़ी की गई। सीनेट सदस्य मनोज पटेल की ओर से कुलपति को एक अन्य आवेदन भेजा गया जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में स्टाफ की भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। 2012-2016 के दौरान एमएसडब्ल्यू कॉलेज को भी इंटरव्यू लेने की मंजूरी मिली। कॉलेज की ओर से इस इंटरव्यू के राजस्व व खर्च का हिसाब किताब विश्वविद्यालय को नहीं दिया गया और वित्तीय गड़बड़ी की गई। इन आवेदनों की प्राथमिक जांच के बाद आरोपों सही लगे। इसके बाद पटेल को नोटिस दिया गया, लेकिन पटेल ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।