15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिरोटन टापू पर सैर के लिए 6 से मिलेगी सशर्त मंजूरी

वन विभाग का फैसला

2 min read
Google source verification
पिरोटन टापू पर सैर के लिए 6 से मिलेगी सशर्त मंजूरी

जामनगर शहर के समीप समुद्र में स्थित पिरोटन टापू।

जामनगर. शहर के समीप समुद्र में स्थित पिरोटन टापू की सैर के लिए आगामी 6 फरवरी से सशर्त मंजूरी देने का वन विभाग की ओर से फैसला किया गया है। वर्ष 2017 से इस टापू पर आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था।
वन विभाग, जिला प्रशासन, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड, भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों की हाल ही हुई बैठक में चर्चा के बाद प्रवेश द्वार खोलने की मंजूरी दी गई है। वन विभाग के अनुसार एक-साथ 100 से अधिक यात्रियों को मंजूरी नहीं दी जाएगी। सूर्योदय से सूर्यास्त तक यात्रा की जा सकेगी। पखवाड़े में मात्र 3 दिन ही सैर के लिए मंजूरी मिलेगी।
फिशिंग बोट से सैर की मंजूरी नहीं दी जाएगी। यात्रियों को सैर आरंभ करने की तिथि से तीन-चार दिन पहले आवेदन करना होगा और उन्हें एक दिन पहले मंजूरी दी जाएगी। पिरोटन टापू पर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिक उम्र के लोगों और छोटे बच्चों को सैर नहीं करने की वन विभाग की ओर से अपील की गई है। हालांकि परेशानी के समय में बोट मालिक रेडियो संकेतक भेज सकेंगे।

समुद्री जीव सृष्टि से भरपूर

जामनगर शहर से 9 नॉटिकल मील दूर पिरोटन टापू समुद्री जीव सृष्टि से भरपूर है। वहां मानव बस्ती नहीं है। समुद्री सीमा की दृष्टि से व्यूहात्मक महत्व वाले पिरोटन टापू पर दो-तीन कॉटेज, एक दीवादांडी, एक शिव मंदिर, दो-तीन दरगाह स्थित हैं। इस टापू पर रात्रि के समय रुकने की मनाही है।

इन विभागों की भी मंजूरी आवश्यक

पिरोटन टापू की सैर के लिए नेशनल मरीन नेशनल पार्क वन विभाग के अलावा पुलिस, लाइट हाऊस, जिला कलक्टर आदि की मंजूरी भी आवश्यक है। गौरतलब है कि पिरोटन टापू पर प्रशासन को जानकारी दिए बिना ही करीब चार वर्ष पहले एक व्यक्ति को दफन किया गया था। हिन्दू सेना की ओर से यह मामला उजागर करने के बाद इस टापू पर जाने पर वन विभाग की ओर से प्रतिबंध लगाया गया था। प्रतिबंध हटाने के लिए राज्य के मुख्य वन्यजीव वार्डन की ओर से पिछले वर्ष दिसंबर महीने में अधिसूचना जारी की गई थी। यात्रियों के लिए वन विभाग की ओर से गाइडलाइन तैयार करने के बाद आगामी 6 फरवरी से सैर की मंजूरी दी गई है।