18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video…. अहमदाबाद में रोबोटिक सर्जरी को लेकर सम्मेलन

रोबोट सर्जरी के प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सकों की संख्या महज 800

Google source verification

Ahmedabad. रोबोटिक सर्जरी के महत्व को बताने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में सम्मेलन आयोजित किया गया। हर्निया सोसाइटी ऑफ इंडिया (एचएसआई) की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में देश के विविध भागों से चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रोबोट सर्जरी से मरीज और चिकित्सकों को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। रोबोट सर्जरी के प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सकों की संख्या महज 800 के आसपास है।

अहमदाबाद स्थित जायडस अस्पताल के सर्जन डॉ विशाल सोनी ने बताया कि रोबोट सर्जरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। रोबोट सर्जरी सीखने के लिए युवा चिकित्सकों को आगे आना चाहिए।गुजरात में 80 चिकित्सक करते हैं रोबोट से सर्जरी

राजस्थान के जयपुर से आए डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि विश्व में लगभग 60 हजार सर्जन रोबोट से सर्जरी करते हैं। देश में यह संख्या लगभग 800 है जबकि गुजरात में 80 चिकित्सक रोबोट के माध्यम से सर्जरी करने में एक्सपर्ट हैं।