19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कांग्रेस ने गुजरात में घोषित की नई टीम, पढ़िए किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

गुजरात के सभी 33 जिलों, 7 शहरों में नए पार्टी अध्यक्ष, अहमदाबाद शहर में सोनल पटेल, जिले में राजेश गोहिल बने अध्यक्ष

GPCC

Ahmedabad. कांग्रेस ने गुजरात से संगठन सृजन अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी ने शनिवार रात को गुजरात की नई टीम घोषित कर दी। राज्य के सभी 33 जिलों और 7 शहरों में 40 नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।सोनल पटेल को अहमदाबाद शहर तो राजेश गोहिल को अहमदाबाद जिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

अमरेली जिले में प्रताप दूधात, आणंद में अल्पेश पढियार, अरवल्ली में अरनूभाई पटेल और बनासकांठा जिले में गुलाब सिंह राजपूत को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भरुच में राजेन्द्र सिंह राणा, भावनगर ग्रामीण में प्रवीण राठौड, भावनगर शहर में मनोहर सिंह (लालभा), बोटाद में हिम्मत सिंह कटारिया को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।छोटाउदेपुर में शशिकांत राठवा, दाहोद में हर्षदभाई निनामा, डांग में स्नेहिल ठाकरे, देवभूमि द्वारका में पालभाई आंबलिया, गांधीनगर में अरविंद सिंह सोलंकी, गांधीनगर शहर में शक्ति पटेल को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

गिर सोमनाथ में पुंजाभाई वंश को बनाया अध्यक्ष

गिर सोमनाथ में पुंजाभाई वंश, जामनगर शहर में वीरेन्द्र सिंह जाडेजा उर्फ दिग्गूभाई, जामनगर ग्रामीण में मनोज कथीरिया, जूनागढ़ शहर में मनोज जोशी, खेड़ा में कालू सिंह डाभी, कच्छ में वी के हुंबल, महीसागर में हर्षद पटेल, महेसाणा में बलदेवजी ठाकोर, मोरबी में किशोरभाई चिखलिया, नर्मदा में रंजीत सिंह तडवी, नवसारी में शैलेषभाई पटेल, पंचमहाल में चेतन सिंह परमार, पाटण में घेमरभाई पटेल, पोरबंदर में रामभाई मारू, राजकोट शहर में डॉ.राजदीप सिंह जाडेजा, राजकोट ग्रामीण में हितेश वोहरा, साबरकांठा में रामभाई सोलंकी, सूरत ग्रामीण में आनंद चौधरी, सूरत शहर में विपुलभाई उधनावाला, सुरेन्द्रनगर में नौशाद सोलंकी, तापी में वैभवकुमार गामित, वडोदरा ग्रामीण में जसपाल सिंह पढियार, वडोदरा शहर में ऋत्विक जोशी और वलसाड में किशनभाई पटेल को पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।