
Gujarat: भाजपा यदि जल्दी चाहती है चुनाव तो कांग्रेस भी तैयार
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि भाजपा यदि राज्य विधानसभा के चुनाव जल्द चाहती है तो कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश कांग्रेस की सोमवार को उत्तर जोन की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल के इस्तीफे देने के बाद अभी तक कोई कांग्रेसी नेता ने पार्टी नहीं छोड़ी है। पूर्व विधायक डॉ अनिल जोशियारा के पुत्र के भाजपा में प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि जिसे पार्टी छोडक़र जाना है वह जा सकता है। जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता।
ठाकोर के मुताबिक मानसून से पहले पार्टी के नेता राहुल गांधी की गुजरात में सभाओं की योजना बनाई जा रही है। गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी व अमित चावड़ा, वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढ़वाडिया सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में लग जाने की बात कही गई। राज्य विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से जोन वार बैठक आयोजित की जा रही है।
सौराष्ट्र जोन की बैठक राजकोट में हुई थी जबकि दक्षिण गुजरात जोन की बैठक सूरत में आयोजित की गई थी। वहीं मध्य जोन की कार्यकारिणी की बैठक वडोदरा और इसके बाद उत्तर जोन की कार्यकारिणी की बैठक मेहसाणा में आयोजित की गई थी।
Published on:
23 May 2022 10:24 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
