27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक पूजा भाई वंश को फोन पर धमकी

दो दिनों तक किए फोन, गांधीनगर सेक्टर-21 थाने में प्राथमिकी दर्ज  

2 min read
Google source verification
MLA Punja

कांग्रेस विधायक पूजा भाई वंश को फोन पर धमकी

अहमदाबाद. विधायकों को फोन पर धमकाने का एक और मामला सामने आया है। इस बार कांग्रेस के उना सीट से विधायक पूजाभाई वंश को फोन पर धमकी मिली होने का मामला सामने आया है। दो दिनों तक किसी अज्ञात व्यक्ति ने वंश के मोबाइल फोन पर फोन करके परेशान किया। इस मामले में वंश की शिकायत पर गांधीनगर सेक्टर 21 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकीद दर्ज की है। इससे पहले दलित नेता एवं वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को भी फोन पर धमकी मिल चुकी है।
पूजा भाई वंश की ओर से बुधवार को इस बाबत सेक्टर-21 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को वह गांधीनगर स्थित उनके आवास पर थे। सुबह करीब छह बजे एक अज्ञात नंबर से मोबाइल फोन पर कॉल आया। उसी रिसीव करने पर आरोप है कि सामने वाले ने छूटते ही उनसे अपशब्द कहने और धमकाना शुरू कर दिया। जिसके चलते विधायक ने फोन काट दिया। तीन जनवरी को ही उसी नंबर से ६.५१ बजे और १०.३४ बजे फिर से फोन आया, लेकिन वंश ने उसे रिसीव नहीं किया। दूसरे दिन ४ जनवरी को भी इस नंबर से फोन आए, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किए। दो दिन से लगातार फोन आने के चलते उन्हें लगा कि यह व्यक्ति उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे उन्होंने पुलिस को अपने लेटरपेड पर एकआवेदन दिया और वे अपने निर्वाचन क्षेत्र चले गए। बुधवार को वापस आने पर इस बाबत उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नौवीं के छात्र ने की आत्महत्या
अहमदाबाद. शहर के खोखरा इलाके में नौवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर में गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ाई और परीक्षा को लेकर उसके तनाव में होने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना के चलते परिजन भी सकते में हैं। इसकी सूचना मिलने पर बालक के स्कूल के शिक्षक और संचालक के भी बालक के घर पहुंचने की सूचना है।
जिस बालक ने आत्महत्या की उसका नाम सावंत सिद्धेश हेमंत (13) है। वह मणिनगर ईस्ट में मनीशा तलाव के पास एक अपार्टमेंट में रहता था। हाटकेश्वर में स्थित एक स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ता था।