27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक अनंत पटेल पर हमले को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार

आप को बताया भाजपा की बी टीम

less than 1 minute read
Google source verification
विधायक अनंत पटेल पर हमले को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार

Pavan Kheda (File Photo)

अहमदाबाद. वंसदा से कांग्रेस के विधायक अनंत पटेल पर हुए कथित हमले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर प्रहार किए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) को भाजपा की बी टीम बताया। कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को आदिवासियों के मुद्दों को लेकर भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं।
अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में खेड़ा ने कहा कि विधायक पटेल पर किए गए हमला निंदनीय है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट के माध्यम से इसे कायरतापूर्ण हमला बताया था। पवन खेड़ा के अनुसार कांग्रेस पार्टी पानी, जंगल और जमीन बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आदिवासियों के अधिकारों के लिए पार्टी अंतिम सांस तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अनंत पटेल की ओर से आदिवासियों के अधिकारों के लिए सोमवार को निकाली जाने वाली संघर्ष रैली को रोकने के लिए यह हमला किया गया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम को नाटकबाज बताते हुए कहा कि वे वोट लेने के लिए खुद को भगवान का अवतार बताते हैं। उन्होंने आप को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि ये दोनों ही पार्टी महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नागरिकों को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं। इस दौरान गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत नेताओं ने भी विधायक पर कथित हमले की कड़ी निंदा की।