
Gujarat election: कांग्रेस का वादा, बदला जाएगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम
Gujarat election: कांग्रेस का वादा, बदला जाएगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। 125 से ज्यादा सीटों के जीतने के वादे के साथ पार्टी ने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने और 10 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की बात कही है।
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ८ वचन के साथ-साथ जनता से अन्य कई वादे किए गए हैं।
गहलोत के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनते ही अहमदाबाद में बनाए गए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा। इसका नाम पुन: सरदार पटेल स्टेडियम रखने का वादा किया गया। स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर गहलोत ने कहा कि गुजरात में इस स्टेडियम का नाम बदलने के लिए अभियान चल रहा है। उन्होंने वादा किया कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रथम केबिनेट की बैठक में ही नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम कर दिया जाएगा।
Published on:
12 Nov 2022 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
