21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Election 2022 : भाजपा के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं : कन्हैयाकुमार

  बेरोजगारी - महंगाई को लेकर बरसे

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Election 2022 : भाजपा के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं : कन्हैयाकुमार

Gujarat Election 2022 : भाजपा के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं : कन्हैयाकुमार

अहमदाबाद. कांग्रेस के युवा नेता कन्हैयाकुमार Kanhaiya Kumar ने कहा कि भाजपा के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसके बदले में जनता से वोट मांगे जा सकें। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी वे भाजपा पर बरसे।
बनासकांठा जिले के वडगाम में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता ने कहा कि भाजपा को सत्ता का ऐसा घमंड है कि चुनाव पूरे होने से पहले ही मंत्रीमंडल बांटा जाने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 27 वर्ष में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे अब उसे वोट मिल सके। जब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो बाहर से नेताओं की फौज उतार दी गई।
उन्होंने नोटबंदी, मोरबी ब्रिज हादसा, कोरोनाकाल में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के साथ-साथ बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दों पर भाजपा पर प्रहार किए। उनका कहना है कि यदि आनंदीबेन पटेल अच्छी मुख्यमंत्री थीं तो उन्हें क्यों बदला गया और यदि उनमें अच्छाई नहीं थी तो क्यों राज्यपाल बना दिया गया। इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर भी उन्होंने सवाल उठाए। कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि रूपाणी अच्छे मुख्यमंत्री थे तो क्यों उन्हें हटाया गया और अच्छे नहीं थे तो टिकट काटने की जगह उन्हें भाजपा से ही क्यों निलंबित नहीं किया गया।