17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छ बॉर्डर पर सैनिक स्कूल शुरू करने पर विचार: सीएम

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कच्छ जिले के बोर्डर के गांवों में सैनिक स्कूल शुरू करने की तैयारी दर्शाई है।गुजरात के युवा सेना में शामिल हों, इसके ...

2 min read
Google source verification
Considering starting Sainik School on Kutch Border: CM

Considering starting Sainik School on Kutch Border: CM

अहमदाबाद।मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कच्छ जिले के बोर्डर के गांवों में सैनिक स्कूल शुरू करने की तैयारी दर्शाई है।गुजरात के युवा सेना में शामिल हों, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सीमा के पास स्थित गांवों में सैनिक शालाएं शुरु करने का विचार करते हुए कहा कि राज्य सरकार इसके लिए जमीन व पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

कच्छ के भेळिया बेट गांव में स्वामीनारायण संस्था-भुज द्वारा 2 करोड़ के खर्च से हनुमानजी मन्दिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज यह बात कही। उन्होंने कच्छ में हुई दुर्घटना में मृतक परिवारों को 15 लाख की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। स्वामीनारायण संस्था-भुज के आचार्य राजेन्द्रप्रसाद जी महाराज, महंत स्वामी श्री धर्मनन्दन लालजी महाराज ने आशीर्वचन दिये।

सांसद विनोदभाई चावडा ने 10 लाख की ग्रांट और जिन दाताओं के सहयोग से 275 जितने एयर कूलर और 100 जितने वाटर कूलर जवानों की सुविधा के लिए प्रदान किए थे, उनका आभार व्यक्त किया। बीएसएफ के आईजी अजयकुमार तोमर ने भी विचार व्यक्त किए।

बिछड़े बालक का पुलिस ने कराया माता-पिता से मिलन

हेबतपुर में गुलमहोर पार्टी प्लॉट के पास से शुक्रवार सुबह लावारिस हालत में मिले तीन वर्षीय बालक हितेष का सोला हाईकोर्ट पुलिस ने चंद घंटों की मेहनत में ही उसके माता-पिता नवलीबेन से मिलन कराने में सफलता पाई है। ऊषाबेन चौहान ने शहर पुलिस कंट्रोलरूम में फोन करके बताया कि एक तीन वर्षीय बालक गुलमहोर पार्टी प्लॉट के पास लावारिश हालत में मिला है। सोला पुलिस ने इलाके में तलाश की और बालक के माता को खोज निकाला।

आईपीएल पर सट्टा लेते चार गिरफ्तार


आईपीएल मैचों पर सट्टा लेते चार लोगों को पकड़ा गया है। बापूनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर इंडिया कोलोनी न्यू चंद्रगुप्त रेसिडेंसी में चौथी मंजिल पर स्थित एक मकान में दबिश दी। मौके से परेश उर्फ पिकी पटेल (४०), निमेष उर्फ एन्डी पटेल (३५) एवं भावेश उर्फ पिन्टू पटेल (३९) को आईपीएल में दिल्ली एवं हैदराबाद की टीम के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लेते हुए पकड़ा। यह सभी मोबाइल फोन पर सट्टा लेते हुए पकड़े गए। इनके पास से एक लैपटॉप, २९ मोबाइल फोन, बरामद किया। उधर क्राइम ब्रांच ने भी पकवान चार रास्ते के पास मोबाइल फोन पर सट्टा लेते युवक रिषित शाह (२९) को पकड़ लिया।