19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्य का अहमदाबाद: नए वाहनों की संख्या करना होगा नियंत्रण

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देखना होगा बढ़ावा

less than 1 minute read
Google source verification
भविष्य का अहमदाबाद: नए वाहनों की संख्या करना होगा नियंत्रण

भविष्य का अहमदाबाद: नए वाहनों की संख्या करना होगा नियंत्रण

अहमदाबाद का जैसे-जैसे शहरीकरण होता जा रहा है वैसे ही यातायात जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिस तरीके से अहमदाबाद में वाहनों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए नए वाहनों की संख्या में नियंत्रण लाना बहुत जरूरी है । भविष्य के अहमदाबाद को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन को इसके लिए प्लानिंग करनी होगी। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ अमित खत्री ने भविष्य का अहमदाबाद बनाने को लेकर यह बात कही।


सूरत शहर की तर्ज पर अहमदाबाद में भी छोटे-बड़े ओवरब्रिज बनाना होगा ताकि आमजन को यातायात की समस्या से निजात मिले। अहमदाबाद की सड़कों की किनारे पाथरणा बाजार, सब्जी बाजार जैसे अतिक्रमण होता है उससे निजात दिलाने के लिए योजना बनानी चाहिए। ऐसे कारोबारियों को सड़क के किनारे से हटाकर उनके लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। वडोदरा की तर्ज पर रात्रि बाजार प्रारंभ करने होंगे। मेट्रो और बीआरटीएस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा लोग सफर करें इसके लिए आमजन को प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके लिए फीडर सिस्टम विकसित करना चाहिए ताकि आमजन को उनके घर के निकट से ही परिवहन सुविधा मिले।

कई ऐसी सड़कें जहां भी यातायात जाम रहता हैं वहां पिकटाइम सुबह और शाम के समय वन-वे करना चाहिए ताकि यातायात जाम नहीं हो। सभी सड़कों को सीसीटीवी से लैस करना चाहिए। सड़कों के मोड़ पर फ्री लेफ्ट (बाईं ओर) सुविधा को बढ़ाना चाहिए। ऑटोरिक्शा का ऑर्गेनाइज्ड संंचालन करना होगा । वे उचित तरीके से ऑटोरिक्शा पार्क करें ऐसा आयोजन प्रशासन को करना होगा।