22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona: कोरोना संक्रमण रोकने काली तलावडी गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन

Corona, Kali talavadi village, Anand, Lockdown, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Corona:  कोरोना संक्रमण रोकने काली तलावडी गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन

Corona: कोरोना संक्रमण रोकने काली तलावडी गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन

आणंद. कोरोना की पहली लहर में जहां जिले के ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखा गया था, वहीं दूसरी लहर में यह ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न तहसील स्तरों पर आइसोलेशन बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन पर्याप्त संख्या में स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इनका कोई फायदा नहीं हो रहा है।
जिले की खंभात तहसील के काली तलावडी गांव में गत एक सप्ताह से कोरोना के शंकास्पद मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसमें कोरोना जांच के बाद कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसे देखते हुए आगामी 7 दिनों तक गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सुबह 6 से 11 बजे तक सिर्फ 5 घंटे के लिए दुकानें खुली रहेंगी।
लॉकडाउन के दौरान गांव में कोई भी व्यक्ति सामान बेचने के लिए नहीं आएगा। गांव का डाक घर सुबह 9से 11 बजे तक खुलेगा। गांव में इस दौरान एक स्थान पर लोग एकत्र नहीं होंगे। आवश्यक कार्य होने पर ही कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा। इस दौरान उसे मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
ेंगांव में कोरोना के कई मरीजों के मिलने पर एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।