
Corona: राजकोट के कोरोना ग्रस्त जंगलेश्वर इलाके में पांच और नए मामले,राजकोट शहर के 34 में से 25 मामले
राजकोट. राजकोट के कोरोना ग्रस्त हॉट स्पॉट इलाके जंगलेश्वर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को इस इलाके से पांच और नए मरीज सामने आए। इनमें तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं। दो महिलाओं में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला है जबकि दूसरी 47 वर्ष की प्रौढ़ महिला है। वहीं पुुरुषों में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग तथा 26 वर्षीय व 47 वर्ष का मरीज शामिल है।
इस तरह राजकोट शहर में अब 34 और जिले में एक सहित 35 मामले सामने आए हैं। राजकोट शहर के 34 में से 25 मामले सिर्फ जंगलेश्वर इलाके में पाए गए हैं।
महानगरपालिका की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत शुक्रवार देर रात 73 नमूने लिए गए थे। इनमें से शनिवार पांच की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई।
लगातार नए मामले को देखते हुए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कई तरह की कार्रवाई आरंभ की है। इसके तहत सामूहिक रूप से नमूने लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजी जा रही है।
इस इलाके में बढ़ते पॉजिटिव मामले को देखते हुए शुक्रवार मध्य रात्रि से कफ्र्यू लगा दिया गया है। अहमदाबाद के परकोटे इलाके और सूरत के चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाए जाने के बाद राजकोट राज्य का तीसरा शहर होगा जहां एक इलाके में कफ्र्यू लगा दिया गया है।
Published on:
18 Apr 2020 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
