
Anand में कोरोना के और दो मरीज उमरेठ एवं खंभात में आए मामले, जिले में अब तक 25 संक्रमित
आणंद. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उमरेठ और खंभात में शुक्रवार को एक- एक मरीज सामने आए हैं इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या २५ पर पहुंच गई है।
आणंद जिले का खंभात कोरोना के मामले में हॉट स्पॉट बन गया है। कस्बे के अलिंग क्षेत्र में शुक्रवार को एक और मरीज की पुष्टि हुई है। जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा उमरेठ में भी एक मरीज को कोरोना का संक्रमण पाया गया है। उमरेठ में गुरुवार को पहला मरीज सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घर के आसपास लोगों के क्वारेंटाइन की कार्रवाई की है। जिले में सबसे अधिक १८ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या खंभात में दर्ज हुई है। जबकि जिले में कुल मरीजों की संख्या २५ हो गई है।
खंभात में प्रवेश और बाहर जाने पर प्रतिबंध
जिला कलक्टर आर.जी. गोहिल ने खंभात में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश और खंभात के व्यक्ति को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब खंभात का नागरिक बाहर नहीं जा सकेगा जबकि बाहरी व्यक्ति खंभात में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
Published on:
17 Apr 2020 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
