15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Hindi News : विद्यानगर के आर्किटेक्चर कॉलेज में सात विद्यार्थी मिले कोरोना पॉजिटिव

संक्रमितों में अहमदाबाद के 4 और विसनगर-वडोदरा और महाराष्ट्र के 1-1 शामिल सात जनवरी तक कॉलेज बंद करने का निर्णय

2 min read
Google source verification
Gujarat Hindi News : विद्यानगर के आर्किटेक्चर कॉलेज में सात विद्यार्थी मिले कोरोना पॉजिटिव

Gujarat Hindi News : विद्यानगर के आर्किटेक्चर कॉलेज में सात विद्यार्थी मिले कोरोना पॉजिटिव

आणंद. आणंद जिले के विद्यानगर स्थित आर्किटेक्चर कॉलेज में एक ही दिन में एक ही कक्षा के 7 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी संख्या में एक साथ संक्रमित मिलने पर कॉलेज संचालकों में हड़कंप मच गया।
संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाने के लिए संचालकों ने 7 जनवरी तक कॉलेज बंद करने का निर्णय किया है। हाल में कॉलेज में परीक्षाओं की तैयारी की जा रही थी, ऐसे समय में कोरोना संक्रमण बढऩे से लोगों में चिंता व्याप्त है। संचालकों के अनुसार संक्रमित विद्यार्थियों में से चार अहमदाबाद, विसनगर का एक, वडोदरा का एक और एक विद्यार्थी महाराष्ट्र का है। सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गई है।


महाराष्ट्रके विद्यार्थी के वडोदरा स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जाकर इलाज कराने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार विद्यानगर स्थित आर्टिटेक्ट कॉलेज में सोमवार शाम दो विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आए अन्य सहपाठियों की कोरोना जांच कराई गई। मंगलवार को अन्य पांच विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


इसके बाद कॉलेज संचालकों ने तत्काल कॉलेज बंद करने का निर्णय करते आगामी सात जनवरी तक कॉलेज बंद करने के संबंध में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार, चारूतर विद्यामंडल के चेयरमैन, नगर पालिका के प्रमुख और बाकरोल पीएचसी केन्द्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा है।


संक्रमित विद्यार्थियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं, प्रथम वर्ष के 45 लोगों की होगी जांच
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए इन सातों विद्यार्थियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। सत्र चालू होने के बाद पिछले 20 दिनों के दौरान ये सभी न तो कहीं बाहर गए और न ही अपने गांव ही गए। होस्टल में रहकर वे पढ़ाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर ही ये सभी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
पिछले चार-पांच दिन से कॉलेज के 10 विद्यार्थी कॉलेज नहीं आ रहे थे, इस पर कॉलेज संचालकों ने जांच कराई तो उनके बीमार होने की जानकारी मिली। इसके बाद इन सभी का आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इसके बाद सोमवार को दो और मंगलवार को पांच विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कॉलेज में अध्यनरत 400 विद्यार्थियों में संक्रमण रोकने के लिए कॉलेज को बंद कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन के सिद्धार्थभाई के अनुसार प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थियों की जांच कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।