16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में कोरोना वायरस के एक्टिव 4783 मरीज

-अहमदाबाद में 2760राज्य में अब तक दी जा चुकी है 12282 को छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात में कोरोना वायरस के एक्टिव 4783 मरीज

गुजरात में कोरोना वायरस के एक्टिव 4783 मरीज

अहमदाबाद. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों को छुट्टी देने का सिलसिला बढऩे लगा है। राज्य में अब तक सामने आए कोरोना के मरीजों मेें से 12282 को छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल अस्पतालों में 4783 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से अहमदाबाद शहर में 2760 मरीज हैं। बुधवार को एक ही दिन में 318 मरीजों को छुट्टी दी गई है इनमें से अहमदाबाद के 205 मरीज हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड के मरीजों का स्वस्थ्य होने का आंकड़ा 67.40 फीसदी पर पहुंच गया है, जो लगातार पिछले दिनों से बढ़ रहा है। गुजरात में अब तक सामने आए 18187 मरीजों में से 1122 की अब तक मौत हो गई है। जबकि 4783 उपचाराधीन हैं। अब तक 12282 की स्थिति सुधरने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। अहमदाबाद शहर में अब तक कोरोना के दर्ज हुए 12525 मरीजों में से 876 की मौत हो चुकी है तो 8889 को छुट्टी भी दी जा चुकी है। शहर के अस्पतालों में 2760 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को अहमदाबाद शहर के अस्पतालों से सबसे अधिक 205 को छुट्टी दी गई है। मंगलवार को एक हजार से भी अधिक को छुट्टी दी जा चुकी थी। इसके अलावा वडोदरा में बुधवार को 43, सूरत मेें 31, बनासकांठा में आठ, गांधीनगर में आठ, गिरसोमनाथ में छह, जामनगर में पांच, साबरकांठा में तीन, सुरेन्द्रनगर में तीन, पोरबंदर एवं वलसाड में दो-दो, जूनागढ़ एवं नवसारी में एक-एक मरीज समेत कुल 318 को एक ही दिन में छुट्टी दी गई है।