
Coronavirus: अमरेली जिले में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत, तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव
राजकोट. कोरोना से अमरेली जिले में एक और मौत दर्ज की गई है। मंगलवार को 80 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो गई। इस वृद्धा की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई थी। यह 8 दिन पहले अहमदाबाद से अमरेली वापस लौटी थी। इस तरह जिले में अब तक कोरोना से 2 की मौत हो चुकी है।
उधर अमरेली जिले में मंगलवार को दो वृद्ध सहित तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें अमरेली शहर के लाठी रोड पर रहने वाले 71 वर्षीय पुरुष, लिलिया तहसील के सलडी गांव का 29 वर्षीय पुरुष और सावरकुंडला तहसील के नानी वडाल गांव के 70 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं।
इन तीन जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सर्वे की कार्यवाही शुरु की है। इसके साथ ही अमरेली जिले में अब कुल 15 पॉजिटिव मरीज हैं वहीं 2 की मौत हो चुकी है। 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वहीं अब 4 केस एक्टिव हैं।
Published on:
09 Jun 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
