
Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 29 की मौत, अब तक 858 ने दम तोड़ा
अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना मरीजों की मौत लगातार हो रही है। रविवार को 24 घंटे में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 28 की मौत अहमदाबाद जिले में हुई वहीं सूरत में एक ने दम तोड़ दिया। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना के मृतकों की संख्या 858 हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 29 कोरोना मरीजों में प्राथमिक रूप से कोरोना के कारण 8 की मौतें हुई वहीं कोरोना के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों के कारण 21 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें 15 पुरुष व 14 महिलाएं शामिल हैं।
गुजरात में कोरोना से रविवार को 29 मौत
अहमदाबाद में 28, सूरत में एक की मौत
गुजरात में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामले-14063
अहमदाबाद-10280
सूरत-1320
वडोदरा-836
गांधीनगर-221
भावनगर-114
मेहसाणा-101
बनासकांठा-99
अरवल्ली-99
राजकोट-92
आणंद-91
महीसागर-81
साबरकांठा-77
पंचमहाल-74
पाटण-71
कच्छ-64
खेड़ा-62
बोटाद-56
जामनगर-47
गिर सोमनाथ-44
भरूच-37
दाहोद-36
जूनागढ़-26
सुरेन्द्रनगर-23
छोटा उदेपुर-22
वलसाड-19
नर्मदा-15
नवसारी-15
देवभूमि द्वारका-12
पोरबंदर-6
तापी-6
अमरेली-4
मोरबी-3
डांग-2
अन्य राज्य-7
Published on:
24 May 2020 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
