
Gujarat Crime News : दीवार तोड़ी तो अंदर देखकर पुलिस भी रह गई दंग,Gujarat Crime News : दीवार तोड़ी तो अंदर देखकर पुलिस भी रह गई दंग
हिम्मतनगर. हिम्मतनगर. शहर के महेतापुर क्षेत्र में एक बंद मकान का ग्रिल तोडकऱ तिजोरी से 94. 48 लाख की नकदी व जेवर चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब जेवर, नकदी बरामद किया।
हिम्मतनगर के महेतापुर क्षेत्र में रहने वाले मनीष सोनी गत 10 मई को अपने परिवार के साथ राजस्थान के शिवगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान घर के छत पर चढकऱ लोहे की ग्रिल के सरिया काटकर कोई चोर घर के अंदर घुस आया। चोर ने इस दौरान तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए।
हिम्मतनगर बी डिवीजन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जानकारी पर जिला पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वाघेला ने घटनास्थल का दौरा किया था और मामले की सघन जांच के आदेश दिए थे। इसके पश्चात उप पुलिस अधीक्षक की देखरेख में एलसीबी, एसओजी तथा बी डिवीजन थाने के अधिकारियों ने जांच शुरू की। साबरकांठा स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के प्रभारी पुलिस निरीक्षक एस. जे. चावड़ा के मार्गदर्शन में अप पुलिस निरीक्षक एन.आर उमठ तथा एलसीबी स्टाफ की ओर से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। तकनीकी निगरानी तथा मुखबिरों की मदद से अलग-अलग दिशाओं में जांच की कार्रवाई शुरू की गई।
संदेह से खुला राज
इस दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता के घर के साथ में रहने वाला भरत मांगीलाल राजमल सोनी का आना-जाना संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसका चचेरा भाई घर से बाहर गया है तब वह बाजार से रस्सी खरीद कर लाया। इसके बाद उसने अपने बेटे के साथ इस घटना को अंजाम दिया। यहां से बरामद सभी सामानों को उसने अपने घर के अंदर दीवार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मदद से चुनवा दिया था। पुलिसकर्मियों ने उसकी जानकारी के आधार पर दीवार के अंदर से सोने चांदी के सभी आभूषण बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार व किशोर पुत्र को हिरासत में ले लिया।
Published on:
18 May 2022 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
