
लीलावती अतिथि भवन
प्रभास पाटण. सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से गिर सोमनाथ जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकता के अनुरूप ट्रस्ट के लीलावती अतिथि भवन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ में देश के द्वादश में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों का प्रबंधन संभालने वाले ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार लीलावती अतिथि भवन में अटैच टॉयलेट/बाथरूम वाले 73 कमरों में चिकित्सा स्टाफ, मरीजों के लिए चाय, नाश्ते, भोजन की निशुल्क व्यवस्था, पीने के लिए आर.ओ. वाले पानी, प्रत्येक कमरे में केबल कनेक्शन के साथ टीवी की व्यवस्था भी है।
स्थानीय लोगों के क्वारेंटाइन में रह रहे परिवारों के लिए टिफिन सेवा भी शुरू की गई है। टिफिन सेवा के लिए दिनेश मारू से संपर्क किया जा सकता है। ट्रस्टी मंडल के अनुसार मौजूदा परिस्थिति में ट्रस्ट की ओर से जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से सभी से अपील की गई है कि अनावश्यक तौर पर घर से बाहर नहीं निकलें, सामाजिक अंतर का पालन करें, अनिवार्य तौर पर मास्क पहनें और बार-बार हाथ की सफाई करने के अलावा सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।
गौरतलब है कि ट्रस्ट की ओर से पिछले वर्ष भी लीलावती अतिथि भवन, सांस्कृतिक भवन कोविड केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाए गए थे। चिकित्सा स्टाफ व मरीजों के लिए चाय, नाश्ते, भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी की गई थी। इनके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन की भी स्थानीय डोंगरेजी महाराज अन्न क्षेत्र के साथ मिलकर व्यवस्था की गई थी। अन्य राज्यों के मछुआरों, स्थानीय छोटे व्यापारियों को राशन किट भी ट्रस्ट की ओर से वितरित किए गए थे।
Published on:
22 Apr 2021 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
