
कोरोना संक्रमित हुए हैं तो हार्टअटैक से बचने को दो साल बरतें ये सावधानी
गुजरात में बढ़ रहे हार्टअटैक से मौत के मामलों को लेकर एक और नया तथ्य सामने आया है। इसके पीछे भी कोरोना महामारी मुख्य कारणों में से एक है। रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में एहतियात बरतने को कहा है।
भावनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हार्टअटैक से मौत की बढ़ रही घटनाओं के संबंध में पूछे सवाल पर कहा कि आईसीएमआर ने हाल ही में एक डिटेल स्टडी की है। जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि जो लोग कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित हुए है। उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऐसे लोगों को ज्यादा दौड़ने, सख्त मेहनत करने, सख्त कसरत करने से एक-दो साल तक दूर रहना चाहिए, जिससे हार्टअटैक की घटना से बचा जा सके। लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।
गुजरात में बीते कुछ महीनों में हार्टअटैक से मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुजरात का शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां हार्टअटैक से मौत की घटनाएं सामने नहीं आ रही हों। सबसे ज्यादा मामले बीते दिनों में सौराष्ट्र इलाके में सामने आ रहे हैं।
कई चिकित्सक दबे स्वर इस बात को कह भी रहे थे कि हार्टअटैक से मौत के मामले बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह कोरोना है। ऐसे में भावनगर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई सलाह और कही गई बातों से भी स्पष्ट है कि कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत होने की जरूरत है।
कसरत करते, नाचते, गरबा करते मौत की घटनाएं
कोरोना के बाद हार्टअटैक से मौत की जो घटनाएं सामने आई हैं उनमें लोग क्रिकेट खेलते हुए, गरबा की प्रेक्टिस करते हुए, जिम में कसरत करते हुए, बारात या शुभ प्रसंग पर नाचते हुए हार्टअटैक आने के बाद जान गंवा चुके हैं। ऐसे में लोगों को चेतने की जरूरत है।
भावनगर में लोगों के साथ सुनी मन की बात
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को भावनगर के घोघा सर्कल अकवाड़ा वार्ड के कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से यह अपील की। उन्होंने भावनगर में सांसद खेल महोत्सव में भी हिस्सा लिया।
Published on:
29 Oct 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
