
1195 करोड़ रुपए के क्रिकेट ऑनलाइन गेम व ब्लैकमनी रैकेट का पर्दाफाश, सात के खिलाफ मामला दर्ज
अहमदाबाद. सीआईडी क्राइम ने गुजरात में ऑनलाइन गेमिंग व ब्लैक मनी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाए गए बैंक खातों में लगभग 1195 करोड़ (11अरब 95 करोड़ 69 लाख 85 हजार 737) रुपए का लेनदेन हुआ है। गांधीनगर सीआईडी और रेलवे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में टीम ने जांच के दौरान कई इनपुट हासिल किए थे। इनमें पाया गया था कि कुछ लोगों ने फर्जी आईडी और ई-मेल बनाकर कंपनियों के बैंक एकाउंट खुलवा लिए थे। इसके बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ फोरेंन ट्रेड (डीजीएफटी) का लाइसेंस लेकर ऑनलाइन फॉर्म में गलत जानकारी देकर लोगों के फर्जी हस्ताक्षर किए। इस तरह के बैंक खातों का उपयोग क्रिकेट सट्टे के लिए किया जाने लगा। इन खातों में करीब 1200 करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन भी किया गया।
विविध बैंकों के 35 खातों में ट्रांजेक्शनप्राथमिक रूप से सामने आया है कि विविध बैंकों के 35 खातों में यह ट्रांजेक्शन किया गया है। माना जा रहा है कि राज्य में यह संभवत: सबसे बड़ा अपनी तरह का रैकेट है।
ये हैं आरोपीइस मामले में अहमदाबाद के बोडकदेव निवासी अमित मजेठिया को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गेमिंग बुक का मालिक बताया गया है। इसके साथ ही शहर के थलतेज निवासी ओमशंकर तिवारी, भावेश सचाणिया, अश्विन सचाणिया, महीसागर जिले की बालासिनोर तहसील का भाथला गांव निवासी धनंजय कुमार पटेल, विकी भाई तथा बनासकांठा जिले का थरा निवासी भावेश जोशी लिप्त हैं। इन सभी सात आरोपियों के खिलाफ अहमदाबाद स्थित सीआईडी क्राइम जोन में मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक एस.एन. रामाणी (सुरेंद्रनगर) कर रहे हैं।
Published on:
24 Jan 2024 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
