19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News: Central University of Gujarat सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात में विद्यार्थियों का हल्लाबोल

#Central University of Gujarat-CUG, Protest, hostel facility, Gujarat, Student, Food quality होस्टल न मिलने और केन्टीन में खाने की गुणवत्ता की समस्या का मामला  

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News: Central University of Gujarat सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात में विद्यार्थियों का हल्लाबोल

Ahmedabad News: Central University of Gujarat सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात में विद्यार्थियों का हल्लाबोल

अहमदाबाद. केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुजरात (सीयूजी) में सोमवार को एक बार फिर विद्यार्थियों ने हल्लाबोल किया। वजह थी सीयूजी में इस शैक्षणिक वर्ष २०१९-२० में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को होस्टल उपलब्ध नहीं होने और पहले से जारी भोजन की गुणवत्ता की समस्या। विद्यार्थियों की मांग थी कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने वाले जिन विद्यार्थियों को अभी तक होस्टल उपलब्ध नहीं हो पाया है उन्हें होस्टल की सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके अलावा लंबे समय से चली आ रही भोजन की गुणवत्ता के मुद्दे को खत्म किया जाए।
विद्यार्थियों ने सीयूजी परिसर में धरना देकर और नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए खुद कुलपति प्रो.एस.ए.बारी भी प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के पास पहुंचे। उनकी समस्या और मुद्दे को सुना। विद्यार्थी काउंसिल के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और जल्द ही इस मुद्दे को हल करने का आश्वासन दिया।

४० फीसदी विद्यार्थी होस्टल से वंचित
वर्ष २०१९-२० में प्रवेश पाने वाले ४० फीसदी के करीब विद्यार्थियों को होस्टल की सुविधा नहीं मिल पाई है। ये ऐसे विद्यार्थी हैं जो बाहरी राज्यों से पढ़ाई के लिए यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा बीते लंबे समय से जारी केन्टीन में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का मामला भी जस का तस है। केन्टीन की जगह विद्यार्थियों को भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपने के मामले में अब तक कोई निर्णय आधिकारिक रूप से नहीं लिया जा सका है। इसके अलावा भी कई छोटी-छोटी प्राथमिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं हैं।
-रघु सोलंकी, संयोजक, सीयूजी विद्यार्थी परिषद

एक और इमारत ले रहे हैं किराए पर, केन्टीन पर भी जल्द निर्णय
विद्यार्थियों ने होस्टल और भोजन की समस्या को लेकर अपनी मांग सामने रखी हैं। विवि प्रशासन का खुद का कोई परिसर या इमारत अभी है नहीं। किराए पर लेकर होस्टल की सुविधा दी जा रही है। ६१ प्रतिशत विद्यार्थियों, १०० प्रतिशत छात्राओं को होस्टल सुविधा देने की कोशिश की है। जो शेष रहे हैं उनके लिए एक और नई इमारत को किराए पर लिया जा रहा है। दो तीन सप्ताह में इस पर निर्णय होने की उम्मीद है। जहां तक भोजन की गुणवत्ता का सवाल है तो उसे भी जल्द हल कर लिया जाएगा। भोजन बनाने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को सौंपने को लेकर विद्यार्थी-प्राध्यापक की संयुक्त समिति की रिपोर्ट मिली है। उस पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा।
-प्रो.एस.ए.बारी, कुलपति, सीयूजी