
Gujarat: डीटूडी इंजीनियरिंग में 49 हजार सीटें, एक जून से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण
Ahmedabad. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग धारक विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 10 प्रतिशत सीटों व बीते साल की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एक जून से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। डीटूडी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए सात जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। वर्ष 2023-24 में डीटूडी इंजीनियरिंग में 130 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 49239 सीटें हैं। वर्ष 2022 में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 45 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 079-26566000 भी घोषित किया है। इस नंबर विद्यार्थी कभी भी संपर्क कर मदद ले सकते हैं। एसीपीसी के तहत विद्यार्थी समिति की वेबसाइट पर एक जून दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन रुपए प्रवेश फीस का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को रूबरू आने की जरूरत नहीं है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। 7 जुलाई तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को घोषित की जाएगी। पहले चरण की चॉइस फिलिंग 29 जुलाई से दो अगस्त तक की जा सकेगी। इसके आधार पर प्रवेश जारी किए जाएंगे। जिसके तहत विद्यार्थियों को 5 से 10 अगस्त तक प्रवेश कन्फर्म करके फीस भरनी होगी। सात अगस्त से डीटूडी इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पहले चरण में रिक्त रहने वाली सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 11 से 22 अगस्त के दौरान की जाएगी।
गत वर्ष 14880 विद्यार्थियों ने लिया था प्रवेश
एसीपीडीसी के तहत डीटूडी इंजीनियरिंग कोर्स में गत वर्ष 129 कॉलेजों में 40459 सीटों में से 14880 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। इसमें सरकारी-अनुदानित 19 इंजीनियरिंग कॉलेज में 4424 सीटों में से 3148 भरी थीं। 110 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की 36035 सीटों में से 11732 सीटें ही भरी थीं।
किसी भी ब्रांच में ले सकते हैं प्रवेश
एसीपीसी के तहत एआईसीटीई के नियमानुसार डिप्लोमा इंजीनियरिंग पास विद्यार्थी डीटूडी इंजीनियरिंग के तहत किसी भी ब्रांच में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
Published on:
30 May 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
