
दाहोद : लीमखेड़ा में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
दाहोद. दाहोद के सांसद जसवंतसिंह भाभोर ने जिले के लीमखेड़ा मेंं सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांसद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सांसद भाभोर ने खिलाडिय़ों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल महाकुंभ सहित महत्वपूर्ण दूरदर्शी निर्णय लिए हैं, जिससे युवा-छात्रों को खेल के क्षेत्र में आकर्षित किया जा सके और खेल के माध्यम से शैक्षिक कार्यों के साथ शारीरिक व मानसिक विकास किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, तीरंदाजी, कुश्ती, वॉलीबॉल, कराटे, क्रिकेट, कुश्ती, जूडो, तैराकी, खो-खो आदि के आयोजन होंगे। 15 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विजेताओं को पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सात विधानसभा क्षेत्रों दाहोद, गरबाड़ा, फतेपुरा, देवगढ़ बारिया, लीमखेड़ा, झालोद, संतरामपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलों में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में जिले के निवासी राज्य स्तरीय विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच से प्रतियोगिता आरंभ की गई। विधायक शैलेश भाभोर, कलक्टर डॉ. हर्षित गोसावी, लीमखेड़ा के प्रांत अधिकारी राज सुथार, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदि मौजूद थे।
Published on:
21 Jan 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
