
डाकोर मंदिर को दर्शन के लिए पुन: बंद किया
आणंद. खेड़ा जिले के प्रसिद्ध रणछोडऱाय मंदिर को दर्शन के लिए एक बार फिर रविवार को बंद कर दिया गया। डाकोर में कोरोना के तीन मरीज आने के कारण यह कदम उठाया गया है। डाकोर में व्यापारियों ने भी दोपहर बाद स्वैच्छिक बंद का समर्थन किया। जिससे लोग अपनी दुकानों को दोपहर एक बजे के बाद बंद करते नजर आ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखकर डाकोर मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए मंदिर परिसर को बंद रखने का निर्णय किया है। डाकोर कस्बे में अब तक तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक ने कोरोना को मात भी दी है। फिलहाल दो उपचाराधीन हैं। बताया गया है कि मंदिर के निकट रहने वाले एक युवक को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे नडियाद स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस युवक की रिपोर्ट के बाद मंदिर परिसर को दर्शन के लिए बंद किया गया है। मंदिर बंद होने के साथ ही कस्बे के व्यापारियों ने दोपहर एक बजे बाद दुकानें व अन्य प्रतिष्ठानें स्वैच्छिक रूप से बंद करने का निर्णय किया है। ज्यादातर व्यापारीगण इसका समर्थन कर रहे हैं।
Published on:
19 Jul 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
