
File photo
अहमदाबाद. शहर Ahmedabad की दरियापुर विधानसभा सीट Dariyapur assembly seat के कांग्रेस प्रत्याशी ग्यासुद्दीन शेख Congress candidate Gyasuddin Shaikh के चेहरे पर हार का दर्द झलकता नजर आया। चुनाव परिणाम के बाद वायरल हुए एक वीडियो में ग्यासुद्दीन शेख और खाडिय़ा-जमालपुर Khadiya-Jamalpur विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खेड़ावाला Congress candidate Imran Khedawala एक दूसरे के गले मिलते देखे गए। उस दौरान शेख भावुक नजर आए, उन्हें खेड़ावाला ने सांत्वना दी। गुजरात विधानसभा चुनाव gujarat assembly election में अहमदाबाद जिले Ahmedabad District की 21 सीटों में से कांग्रेस को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा। पहले कांग्रेस के कब्जे वाली दरियापुर सीट को इस बार भाजपा ने छीन लिया है। इस सीट से हारे शेख से खाडिय़ा जमालपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक खेड़ावला पहुंचे थे। उस दौरान ग्यासुद्दीन शेख भावुक हो गए। गौतरतल है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार अहमदाबाद जिले में दाणीलीमडा सीट और खाडिया जमालपुर सीट पर ही कांग्रेस की जीत हुई है। दाणीलीमडा से शैलेष परमार और खाडिय़ा-जमालपुर सीट से इमरान खेड़ावाला की जीत हुई है।
Published on:
10 Dec 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
