
अंबाजी मंंदिर
पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी स्थित शक्तिपीठ अंबाजी मंंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान यात्रियों की संख्या बढऩे पर सोमवार से दर्शन का समय बढ़ाया गया है।
बनासकांठा जिले के जिला मजिस्ट्रेट व आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पटेल के निर्देश पर व यात्रियों की धार्मिक भावना के मद्देनजर अब मंदिर में सवेरे 7.30 से 11.45 बजे तक, मध्याह्न में 12.15 से शाम 4.15 बजे तक, शाम 7 से रात 11 बजे तक दर्शन का समय निर्धारित किया गया है। अब सवेरे की आरती 7 से 7.30 बजे तक व शाम की आरती 6.30 से 7 बजे तक होगी। दोनों आरतियों का जीवंत प्रसारण ट्रस्ट की वेबसाइट, फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब पर किया जा रहा है।
कोविड-19 मार्गदर्शिका के अनुसार सहयोग की अपील
ट्रस्ट के प्रशासक व उप कलक्टर एस.जे. चावड़ा के अनुसार फिलहाल कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के चलते ट्रस्ट की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन व ट्रस्ट की ओर से यात्रियों से कोविड-19 मार्गदर्शिका के अनुसार दर्शन व्यवस्था के लिए सहयोग करने की अपील की गई है।
Published on:
19 Oct 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
