
डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश से पहले ही 21 हजार सीटें खाली
अहमदाबाद. 10वीं कक्षा के बाद के डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) पाठ्यक्रम में प्रवेश देने से पहले ही इस वर्ष 21 हजार सीटें रिक्त रह गई हैं। गुजरात में 142 डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में डीई की 55 हजार 950 सीटों पर व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) की ओर से इस वर्ष 2020-21 में प्रवेश दिया जाना है।
इन पर प्रवेश के लिए 13 जुलाई से आठ अगस्त तक 35 हजार 500 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों में से 34 हजार 396 विद्यार्थियो को समिति की ओर से प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में जगह दी गई है। इस लिहाज से 21 हजार सीटें प्रवेश देने से पहले ही रिक्त रह रही हैं। आईटीआई एवं टीईबी प्रमाणपत्र धारक 701 विद्यार्थियों को मेरिट में जगह दी गई है।
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में अन्य राज्यों 489 विद्यार्थियों को स्टडी इन गुजरात अभियान के तहत जगह दी गई है। मेरिट लिस्ट में सामान्य वर्ग के 15829 विद्यार्थी, एससी के 3722, एसटी के 4987, एसईबीसी (ओबीसी) के 7240, ईडब्ल्यूएस के 2618 विद्यार्थी शामिल हैं।
पूर्व रासणिया 286 मेरिट अंक के साथ प्रोविजनल मेरिट में पहले स्थान पर है। मेरिट लिस्ट में अंतिम स्थान पाने वाले विद्यार्थी के 300 में से 78 अंक है। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में यदि विद्यार्थी को कोई खामी दिखाई देती है तो वह उसके सबूत के साथ एसीपीडीसी का संपर्क कर 19 अगस्त शाम पांच बजे तक ईमेल कर सकता है। निर्णायक मेरिट लिस्ट 21 अगस्त को जारी की जाएगी।
Published on:
14 Aug 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
