18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनासकांठा : तीन वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग, एक चालक की मौत

तेल भरे दो, चावल भरा एक ट्रक हादसे का शिकार, पांच दमकलों से 2 घंटे में पाया काबू पालनपुर. बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के कुचावाड़ा-दियोदर तहसील के भाचरवा के बीच बुधवार देर शाम को तीन वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। तेल भरे दो, चावल भरा एक ट्रक हादसे का शिकार […]

less than 1 minute read
Google source verification

तेल भरे दो, चावल भरा एक ट्रक हादसे का शिकार, पांच दमकलों से 2 घंटे में पाया काबू

पालनपुर. बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के कुचावाड़ा-दियोदर तहसील के भाचरवा के बीच बुधवार देर शाम को तीन वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। तेल भरे दो, चावल भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, डीसा तहसील के कुचावाड़ा-दियोदर तहसील के भाचरवा के बीच चावल भरा ट्रक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर गलत दिशा से आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान राजस्थान से तेल के पाऊच भरकर आ रहे ट्रक से टकरा गया। उसके पीछे तेल भरकर आ रहा दूसरा ट्रक भी आगे वाले ट्रक से टकरा गया।
इसके साथ ही तेज धमाके की आवाज के साथ आग लग गई। देखते ही देखते तीनों ट्रक आग की लपटों से घिर गए। हादसे में बीच में तेल के पाऊच भरे ट्रक के चालक की झुलसने से मौत हो गई। अन्य दोनों ट्रकों के चालक सहित तीन लोग कूदने के कारण बच गए। तीनों ने दौड़कर पास के खेतों में आश्रय लिया।
ट्रकों में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर डीसा से 2, पालनपुर, धानेरा व पांथावाड़ा से दमकल की 5 टीमें वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के चलते रास्ता अवरुद्ध हो गया।

वाहनों की 10 किमी लंबी कतार लगी

हादसे के कारण कुचावाड़ा से दियोदर तक वाहनों की 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इस कारण यातायात जाम हो गया। सूचना मिलने पर डीसा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की।