14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत

गोमा नदी से अवैध रेती खनन के दौरान हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
मिट्टी धंसने से चार की मौत

फाइल फोटो

वडोदरा. जिले की सावली तहसील के गुतरडी गांव में गोमा नदी से अवैध रेती खनन के दौरान मिट्टी धंसने से गुरुवार रात को चार मजदूरों की मौत हो गई। एक साथ चार मजदूरों की मौत के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
मृतकों में दीपापुरा निवासी रविन्द्र अमरा वणकर (१८), सांढ़ासाल निवासी कल्पेश जशवंतसिंह गोहिल (१८), नगीन मोती वणजारा एवं भईलु मोती वणजारा शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार गुतरडी गांव में एक किसान का गोमा नदी के किनारे स्थित खेत में कुछ समय से गैरकानूनी रेती खनन हो रहा था। इस मामले में दीपापुरा के सरपंच ने लिखित में शिकायत की थी, लेकिन रेती खनन जारी था। इस दौरान गुरुवार शाम को सांढ़ासाल गांव निवासी युवक के ट्रैक्टर में धर्मेन्द्र वणजारा, रविन्द्र, कल्पेश, नगीन व भईलु नदी के किनारे खेत में रेती निकालने के लिए गए थे। रैती खनन के दौरान धर्मेन्द्र चाय लेने के लिए गया था, जबकि बाकी चारों मजदूर रेती निकाल रहे थे। इस बीच मिट्टी धंसने से चारों मजदूर जमीन में दब गए।
कुछ समय बाद धर्मेन्द्र चाय लेकर आया तो उसे चारों साथी दिखाई नहीं दिए और मिट्टी धंसी दिखाई दी। चारों मजदूर मिट्टी में दबने की आशंका में धर्मेन्द्र ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बेहोश हालत में रविन्द्र व कल्पेश को सावली जन्मोत्री अस्पताल में एवं नगीन व भईलु को कालोल के अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिए और चारों का अंतिम संस्कार किया गया।

फांसी पर लटका मिला युवक का शव
वडोदरा. शहर के अकोटा दांडियाबाजार के ब्रिज के नीचे एक युवक का शव शुक्रवार को फांसी पर लटका मिला। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद अज्ञात लोगों ने शव को लटका दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की है।