24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीसा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट : आरोपी पिता-पुत्र 11 अप्रेल तक रिमांड पर

21 लोगों की हुई थी मौत अहमदाबाद. पालनपुर. बनासकांठा जिले की डीसा जीआईडीसी में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक पिता-पुत्र को गुरुवार को डीसा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा। वहीं कोर्ट ने 11 अप्रेल तक 8 दिन का रिमांड मंंजूर किया।घटना […]

less than 1 minute read
Google source verification

21 लोगों की हुई थी मौत

अहमदाबाद. पालनपुर. बनासकांठा जिले की डीसा जीआईडीसी में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक पिता-पुत्र को गुरुवार को डीसा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा। वहीं कोर्ट ने 11 अप्रेल तक 8 दिन का रिमांड मंंजूर किया।
घटना में मध्य प्रदेश के 20 व बनासकांठा जिले के भाभर के एक सहित 21 लोगोें की मौत हुई। पुलिस ने डीसा निवासी फैक्ट्री के मालिक पिता-पुत्र खुबचंद मोहनानी व दीपक मोहनानी को साबरकांठा जिले के इडर से गिरफ्तार किया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सरकार के निर्देश पर डीसा के तहसीलदार की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों सहित घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डीसा रूरल पुलिस स्टेशन ने सापराध मानव वध सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों के गोदाम से एल्युमिनियम पाउडर व यलो डोक्सट्रीन पाउडर मिले। पुलिस ने डीसा में आरोपियों की पटाखों की दुकान में भी जांच की।
गौरतलब है कि डीसा जीआईडीसी में मंगलवार को पटाखे की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से विस्फोट व आग लगने की घटना में 21 लोगों की मौत हुई थी। इनमें मध्य प्रदेश के 20 लोग है जिनमें देवास व हरदा जिले के 10-10 लोग हैं। इस घटना के मृतकों में से 14 महिलाएं और बच्चे हैं। दो मृतक 18 वर्ष के हैं वहीं एक अन्य 20 वर्ष का है। 20 वर्ष से ज्यादा आयु के चार लोग हैं।