28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में एम्स सरीखी सुविधाओं की मांग

राजकोट में एम्स के फैसले के बाद

2 min read
Google source verification
yogesh patel

वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में एम्स सरीखी सुविधाओं की मांग

वडोदरा. आखिरकार गुजरात के एम्स में स्थापना राजकोट में करने के निर्णय के बाद वडोदरा शहर के मांजलपुर के विधायक योगेश पटेल ने शहर के सयाजी हॉस्पिटल में एम्स सरीखी सुविधाएं विकसित करने की मांग की है।
उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से यह मांग करते हुए कहा कि वडोदरा में एम्स की स्थापना करने पर राजस्थान व मध्य प्रदेश के रोगियों को भी लाभ होता। वडोदरा में एम्स की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की थी। इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से राजकोट में एम्स की स्थापना की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि वडोदरा में वर्षों पुराने सयाजी अस्पताल में गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश व राजस्थान के रोगी लाभ ले रहे हैं। इसके बावजूद सयाजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी, किडनी व कैंसर सरीखे रोग का उपचार नहीं होता। इस कारण इनके रोगियों को अहमदाबाद या मुंबई जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने सयाजी अस्पताल में एम्स सरीखी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग राज्य सरकार से की है।
गौरतलब है कि राजकोट में एम्स की स्थापना की घोषणा होने से पहले, वडोदरा जिले के भाजपा के 9 विधायकों ने वडोदरा में एम्स की स्थापना के लिए अंतिम समय तक प्रयास किया। उन्होंने हाल ही सीएम को पत्र लिखकर व उनसे मुलाकात कर वडोदरा में एम्स की स्थापना करने व इसके लिए उचित कारण भी गिनाए थे लेकिन प्रयास विफल रहे। गौरतलब है कि राजकोट में एम्स की स्थापना की घोषणा होने से पहले, वडोदरा जिले के भाजपा के 9 विधायकों ने वडोदरा में एम्स की स्थापना के लिए अंतिम समय तक प्रयास किया। उन्होंने हाल ही सीएम को पत्र लिखकर व उनसे मुलाकात कर वडोदरा में एम्स की स्थापना करने व इसके लिए उचित कारण भी गिनाए थे लेकिन प्रयास विफल रहे। उन्होंने हाल ही सीएम को पत्र लिखकर व उनसे मुलाकात कर वडोदरा में एम्स की स्थापना करने व इसके लिए उचित कारण भी गिनाए थे लेकिन प्रयास विफल रहे।

Story Loader