18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

प्रभु के सत्संग में झूमते श्रद्धालू

परषोत्तम पुरी गोस्वामी के सानिध्य में हुए सत्संग के बाद भजन करते श्रद्धालू। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोग भगवान की प्रार्थना कर मनमोहक भजनों पर झूंमते दिखाई दिए। संगीतमय साज पर हो रहे भजनों से पूर्व गोस्वामी महाराज ने भक्तों को सीधे भगवान से जुडऩे व सत्कर्म करने की सीख देते हुए, कुछ वक्त भगवत् ध्यान व प्रवचन में लगाने को कहा।

Google source verification

परषोत्तम पुरी गोस्वामी के सानिध्य में हुए सत्संग के बाद भजन करते श्रद्धालू। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोग भगवान की प्रार्थना कर मनमोहक भजनों पर झूंमते दिखाई दिए। संगीतमय साज पर हो रहे भजनों से पूर्व गोस्वामी महाराज ने भक्तों को सीधे भगवान से जुडऩे व सत्कर्म करने की सीख देते हुए, कुछ वक्त भगवत् ध्यान व प्रवचन में लगाने को कहा।