
धरोई डेम से पानी छोडऩे पर साबरमती किनारे सतर्कता के आदेश
अहमदाबाद. उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले के धरोई बांध में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते पानी छोड़े जाने की संभावना है। जिसके चलते साबरमती नदी के किनारे व निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को सतर्कता एवं पूर्व आयोजन के आदेश दिए गए हैं।
धरोई बांध में रविवार शाम तक पानी का जलस्तर 185.26 मीटर पर पहुंच गया जो वार्निंग लेबल े 187.06 मीटर से 1.08 मीटर कम है। उत्तर गुजरात में भारी बारिश के कारण बांध का जलस्तर लगातर बढऩे के कारण पानी छोडऩे का निर्णय किया गया है। जिससे बांध से 63567 क्यूसेक या उससे अधिक भी पानी छोड़ा जा सकता है। करीब 64 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से अहमदाबाद के सुभाषब्रिज का वॉर्निंग लेबल (44.09 मीटर) भी क्रॉस हो सकता है। इस स्थिति में साबरमती नदी के आसपास के अहमदाबाद के जूनावाडज, पालडी, नवा वाडज, ग्यासपुर, एलिसब्रिज पुलिस थाना क्षेत्र के अलावा धोलका तहसील के अंबलियारा, चांदीसर, जलालपुर, खत्रीपुर, राजपुर, सरोडा एवं अन्य निचले भागों में चेतावनी दी गई है। इसके लिए अहमदाबाद जिला कलक्टर की ओर से पूर्व आयोजन के आदेश भी दिए गए हैं।
Published on:
24 Aug 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
