16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोलका: साढ़े तीन माह पूर्व मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पति सहित चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में पति का मित्र व दो महिलाएं भी शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
धोलका: साढ़े तीन माह पूर्व मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पति सहित चार आरोपी गिरफ्तार

धोलका: साढ़े तीन माह पूर्व मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पति सहित चार आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. जिले की धोलका के निकट से साढ़े तीन माह पूर्व मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतका के पति, पति के मित्र व दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के डी डि़वीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हिरेंद्र चौधरी व कालूपुर थाने के पुलिस निरीक्षक एस.ए. करमूर की टीम ने पूर्व सूचना के आधार पर सोमवार को कालूपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार रिक्शा चालक की गिरफ्तारी से धोलका से मिली मृतक महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने वासणा के गुप्तानगर में किराए पर रहने वाले मोसिमुद्दीन शेख (38), सरसपुर में रहने वाले व मूल रूप से राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी के हैदरअली तेली (33), शहर की नारोल निवासी आरती दास (43) तथा शहर में वासणा की गुप्तानगर निवासी गौरीबेन आयर (40) को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों को धोलका पुलिस को सौंप दिया था।

यह था मामला

साढ़े तीन माह पूर्व धोलका के निकट नजमा शेख का शव बरामद किया गया था। यह महिला आरोपी मोसिमुद्दीन शेख की पत्नी थी। बताया गया है कि नजमा और उसके पति के बीच आए दिन झगड़ा होता था। आरोपियों ने कबूल किया है कि पति के अलावा नजमा का झगड़ा आरोपी हैदरअली, गौरीबेन और आरती के साथ भी हुआ था। इस कारण पति समेत इन आरोपियों ने नजमा की हत्या का षडय़ंत्र रचा था। इसी दौरान नजमा कुछ दिनों के लिए आरोपी गौरीबेन के घर चली गई थी। जहां गत 2 अप्रेल रात को गौरीबेन के घर तकिया से मुंह दबाकर अन्य तीनों ने उसकी हत्या कर दी थी।