
Gujarat: ध्रोल में 31 जुलाई तक 6 घंटे ही खुलेंगी दुकानें
जामनगर. जिले के ध्रोल शहर में आगामी 31 जुलाई तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। यह निर्णय व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से लिया है।
जानकारी के अनुसार जामनगर शहर और जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलक्टर ने ध्रोल नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली चाय और पान की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ ध्रोल चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य व्यापारी संगठनों की एक बैठक मंगलवार को हुई। इसमें नगर पालिका के मुख्य अधिकारी धर्मेश भाई गोहिल तथा अन्य उपस्थित थे। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ध्रोल में सभी दुकानें आगामी 31 जुलाई तक दोपहर 2बजे तक ही खुलेगी।
कोडिनार मार्केट यार्ड कर्मचारियों का विरोध
वहीं गिर सोमनाथ जिले के कोडिनार मार्केट यार्ड के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया। मार्केट यार्ड अधिनियम 2020 के विरोध में ये कर्मचारी तीन दिनों तक काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इन कर्मचारियों की ओर से मार्केट यार्ड अधिनियम में करीब 25 संशोधन का विरोध किया जा रहा है। इनका दावा है कि इस संशोधन से कर्मचारियों व किसानों के हित पर प्रभाव पड़ेगा। इस सबंध में कई गुहार लगाए जाने के बाद निर्णय नहीं लेने के बाद ये कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उधर अमरेली जिले के बाबरा मार्केट यार्ड के कर्मचारियों ने भी बुधवार को काली पट्टी बांध कर विरोध किया। यह विरोध तीन दिनों तक चलेगा।
Published on:
22 Jul 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
