
Digambar Jain Muni missing!
जूनागढ़/हालोल।जूनागढ़ में भवनाथ तलहटी स्थित निर्मल सागर ध्यान केन्द्र के दिगम्बर ३५ वर्षीय जैन मुनि मुदित सागर गुरु सुनील सागर २३ जनवरी को गिरनार की यात्रा पर निकलने के बाद लापता हो गए । उनका अभी तक कोई पता नहीं चलने के करण उनकी तलाश में ड्रोन की मदद ली गई है ।
ध्यान केन्द्र संचा लित बंडीलालजी जैन धर्मशाला के प्रबंधक भागचंद वीरचंद जैन ने शनिवार को भवनाथ पुलिस थाने में शिका यत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि मुनि मुदित सागर २३ जनवरी को गिरनार की यात्रा पर गए थे । मुनि पर्वत पर गुरुदत्तात्रेय के शिखर तक गए थे, इसके बाद रहस्यमय रूप से लापता होने के कारण दिगम्बर जैन समाज चिन्तित है ।
प्रबंधक भागचंद ने बताया कि मुनि की तलाश में रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी । इसके अलावा, स्वय सेवक व कार्यकर्ता उनकी तलाश में जुटे हुए हैं ।
Published on:
28 Jan 2019 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
