21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिगम्बर जैन मुनि लापता!

जूनागढ़ में भवनाथ तलहटी स्थित निर्मल सागर ध्यान केन्द्र के दिगम्बर ३५ वर्षीय जैन मुनि मुदित सागर गुरु सुनील सागर २३ जनवरी को गिरनार की यात्रा पर निकलने के बाद लापता हो गए। उनका अभी तक कोई पता नहीं चलने के करण उनकी तलाश में ड्रोन की मदद ली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Digambar Jain Muni missing!

Digambar Jain Muni missing!

जूनागढ़/हालोल।जूनागढ़ में भवनाथ तलहटी स्थित निर्मल सागर ध्यान केन्द्र के दिगम्बर ३५ वर्षीय जैन मुनि मुदित सागर गुरु सुनील सागर २३ जनवरी को गिरनार की यात्रा पर निकलने के बाद लापता हो गए । उनका अभी तक कोई पता नहीं चलने के करण उनकी तलाश में ड्रोन की मदद ली गई है ।

ध्यान केन्द्र संचा लित बंडीलालजी जैन धर्मशाला के प्रबंधक भागचंद वीरचंद जैन ने शनिवार को भवनाथ पुलिस थाने में शिका यत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि मुनि मुदित सागर २३ जनवरी को गिरनार की यात्रा पर गए थे । मुनि पर्वत पर गुरुदत्तात्रेय के शिखर तक गए थे, इसके बाद रहस्यमय रूप से लापता होने के कारण दिगम्बर जैन समाज चिन्तित है ।

प्रबंधक भागचंद ने बताया कि मुनि की तलाश में रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी । इसके अलावा, स्वय सेवक व कार्यकर्ता उनकी तलाश में जुटे हुए हैं ।