13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद टीडीओ इंस्पेक्टर विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

-एसीबी की जांच के दौरान मिली आय से 102 फीसदी अधिक संपत्ति

ACB

Ahmedabad. अहमदाबाद महानगर पालिका पूर्व जोन के एस्टेट-टीडीओ इंस्पेक्टर जिग्नेश शाह के विरुद्ध गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। उन्हें इस संबंध में गुरुवार को गिरफ्तार भी कर लिया।

एसीबी के तहत एसीबी की ओर से जिग्नेश शाह की आय की जांच की गई। एसीबी को मिली याचिका के संदर्भ में की गई जांच में टीडीओ शाह की एक अप्रेल 2012 से 31 मार्च 2022 के दौरान की आय और खर्च को जांचा गया। इस दौरान पाया कि उनकी आय से उनकी संपत्ति 102 फीसदी अधिक है। उनकी आय से उनकी संपत्ति तीन करोड़ सात लाख रुपए ज्यादा मिली। उन्होंने उनके व उनके आश्रितों के नाम पर संपत्ति में निवेश किया है।

एसीबी ने किया गिरफ्तार

इस संबंध में एसीबी ने 19 जून को अहमदाबाद शहर एसीबी थाने में उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।