
जामनगर में सोमवार से घर-घर सर्वे की शुरुआत की गई। इसके तहत सर्वे कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मी।
जामनगर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से घर-घर सर्वे की शुरुआत सोमवार को की गई।
शहर व जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को प्रशासन की नजर से बाहर नहीं रखने के लिए व संक्रमण की शंका को दूर करने के लिए जिला कलक्टर रविशंकर की ओर से जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र के लिए 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीन क्षेत्रों में 18 कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में 3-3 कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे कार्य में जुटे हैं। प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को महानगर पालिका आयुक्त सतीष पटेल ने निर्देश दिए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 6 टीमों को वाहनों के साथ तैनात किया गया है। नगर पालिका क्षेत्रों में मुख्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सलाया में विदेश से आए 104 लोगों को रखा होम क्वारेन्टाइन में
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के सलाया मेंं विदेश से आए 104 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार जहाज व मछली पकडऩे के काम से जुड़े 104 लोग पिछले एक पखवाड़े के दौरान विदेश से जहाज के जरिए सलाया पहुंचे हैं। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है। इन सभी की चिकित्सकीय जांच की जा रही है।
Published on:
24 Mar 2020 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
