
'सुरेन्द्रनगर-राजकोट के बीच बिछाई जा रही दोहरी लाइन'
राजकोट. सुरेंद्रनगर-राजकोट दोहरीकरण (double track) परियोजना पर तेजी से कार्य हो है जिसमें सुरेंद्रनगर-दिगसर के बीच कार्य पूर्ण हो चुका है। सुरेंद्रनगर व मोरबी जिलों का सभी भूमि अधिग्रहण (Land aquition) कार्य पूरा हो चुका है, जहा 16 में से 10 ब्रिजों का काफी हद तक कार्य हो चुका है। 51 फीसदी ट्रैक (Track) का अर्थ वर्क पूरा हो चुका है। वांकानेर में ब्रिज (Bridge) 143 पर गर्डर कास्टिंग (girder) काम हो चुका है। फुट ओवर ब्रिज निर्माण पूर्ण हो गया है। यहां नई स्टेशन बिल्डिंग का कार्य भी 60 फीसदी पूर्ण किया जा चुका है। राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने विडियो कांफ्रेसिंग जरिए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आम्रपाली फाटक पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य 55 फीसदी पूर्ण किया जा चुका है, जो निर्धारित समय सीमा से पूर्व तैयार हो जाएगा। वहीं लक्ष्मीनगर फाटक के चौड़ीकरण का 20 फीसदी कार्य हो चुका है, जो अगले वर्ष जुलाई पूर्ण हो जाएगा। एयरपोर्ट फाटक का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है। अगले माह तक कार्य पूर्ण कर सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सुरेन्द्रनगर-विरमगाम के बीच विद्युतीकरण हो चुका
रेल विद्युतीकरण राजकोट मंडल पर तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में सुरेन्द्रनगर-वीरमगाम के बीच कार्य पूर्ण कर हो चुका है। इस पर गुड्ज ट्रेन का आवागमन हो रहा है। राजकोट-हापा तथा सुरेन्द्रनगर-ध्रांगध्रा के बीच भी काम पूरा हो चुका है। हापा-खंभलिया, गोरिंझा-ओखा, वांकानेर-मलिया व सुरेंद्रनगर-वांकानेर खंडों पर भी रेल विद्युतीकरण कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा है। विद्युतीकरण से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। डीजल की तुलना में खर्च काफी कम होगा। मंडल पर बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के जरिए नए व्यवसाय को रेल की तरफ आकर्षित करने किया जा रहा है।
इस मौके पर राजकोट के वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक अभिनव जेफ, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राजकुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार पुरोहित तथा अहमदाबाद मंडल के जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।
Published on:
28 Aug 2020 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
